Vidya Vetan Yojana Maharashtra 2024 – लाडले भाई को मिलेंगे 10,000 रुपए, ऐसे करे आवेदन

Vidya Vetan Yojana Maharashtra
Whatsapp Channel

Vidya Vetan Yojana Maharashtra 2024 :- महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओ एवं युवाओ के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है हालि में महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ के लिए लाडली बहना योजना शुरु की गई थी। जिसको सफलतापूर्वक होने के बाद अब युवाओ के लिए विद्या वेतन योजना महाराष्ट्र शुरु की गई है।

इस योजना को महाराष्ट्र विद्यार्थी योजना 2024 के नाम से भी जाना जाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना लड़कियों के लिए शुरू की गई है। अब उसी तरह सभी शिक्षित युवाओं के लिए विद्या वेतन योजना नमक नाम की योजना शुरु गई है। इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा पास, स्नातक पास और डिप्लोमा पास लड़कों को हर महीने वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी।

यदि कोई लड़का महाराष्ट्र विद्या वेतन योजना पंजीकरण 2024 करने में रुचि रखता है, तो अब आपके लिए पात्रता मानदंड, दस्तावेज, अंतिम तिथि, राशि आदि से सम्बंधित जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में उपलब्ध कराने जा रहे है इसलिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

Vidya Vetan Yojana Maharashtra 2024

जैसे की हम सब जानते है की राज्य की महागठबन्धन सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना शुरु की थी। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे। राज्य सरकार के द्वारा युवाओं ने बहनों की तरह भाइयों के लिए भी ऐसी ही योजना की मांग की है। इस प्रक्रिया को देखते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिंदे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि लड़की बहिन योजना (माझी लड़की बहिन योजना) से लाखों महिलाओं को लाभ मिलता है | मुख्यमंत्री शिंदे ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 6,000 रुपये, डिप्लोमा छात्रों के लिए 8,000 रुपये और डिग्री छात्रों के लिए 10,000 रुपये के वजीफे की घोषणा की। इस नई योजना के तहत युवा पुरुष छात्र एक साल तक किसी कंपनी में प्रशिक्षु के तौर पर काम कर सकते हैं और कंपनी में प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सरकार की ओर से यह राशि प्रदान की जाएगी।

Important Points Of Maharashtra Student Scheme Application From PDF 2024

Yojana NameVidya Vetan Yojana Maharashtra 2024
Started ByGovernment Of Maharashtra
Another NameMaharashtra Student Scheme 2024
BeneficiaryAll the boys of the state
Application Start DateJuly 2024
Last Date Of ApplyAugust 2024
Article CategoryYojana
Main PurposeTo assist boys with education and to improve their economic condition
Amount ProvidedRs.6000 per month for the 12th passRs.8000 per month to diploma holderRs.10000 per month for a graduate pass
Official WebsiteComing Soon

महाराष्ट्र विद्यार्थी योजना 2024 में दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि

Educational QualificationAmount Provided Per Month
Graduate Pass BoysRs.10000 Per Month
Diploma PassRs.8000 Per Month
12th PassRs.6000 Per Month

आवश्यक दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • आय एवं जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

विद्या वेतन योजना महाराष्ट्र ऑनलाइन पंजीकरण 2024 लागू करें

  • युवा विद्या वेतन योजना (छात्र योजना महाराष्ट्र) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने अब वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको अब इस होम पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपसे अब इस फॉर्म में माँगी गई जानकारी जैसे -नाम, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता का विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आप अब सभी जानकारी भरने के बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके फोन नंबर पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment