Uttarakhand RTE Admission 2024-25: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे & School List

Whatsapp Channel

RTE Admission Uttarakhand:- उत्तराखंड सरकार के द्वारा एक नई योजना का संचालन किया गया है जिसका नाम आरटीई प्रवेश उत्तराखंड हैं। इस योजना के माध्यम से राज्य में आर्थिक रूप से गरीब बच्चो को बेहतर शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रदान करने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया गया है। उत्तराखंड राज्य के वह सभी बच्चे जो गरीब वर्ग से आते है तथा जिनके परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 80 हजार रुपये है RTE Admission Uttarakhand 2024 द्वारा उन सभी छात्रों को सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए 25 % तक की छूट प्रदान की जाएगी।

ताकि इन बच्चो का दाखिला आसानी से किसी भी स्कूल में हो सके। यदि आप उत्तराखंड के निवासी हो और आप इस आरटीई प्रवेश उत्तराखंड 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा क्योकि हमने नीचे सभी जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई है।

RTE Admission 2024 Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार के द्वारा आरटीई एडमिशन के माध्यम से राज्य के सभी निम्म वर्ग के छात्रों को RTE Admission Uttarakhand 2023-24 के तहत 25% तक की छूट प्रदान की जाएगी। जिससे राज्य के सभी गरीब बच्चो को सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलो में प्रवेश लेने में सुविधा मिल सके। आरटीई प्रवेश 2023 उत्तराखंड के तहत शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी के साथ सभी छात्रों को सरकारी सुविधाओं का लाभ भी दिया जायेगा। जिससे इन सभी वर्ग के बच्चो का दाखिला आसानी से मिल सके।

Short Details of RTE Uttarakhand Admission

NameRTE Uttarakhand School Admission
Initiated ByGovernment of Uttarakhand
Implemented byRTE – PARADARSHI Uttarakhand
ActRight To Education Act
StateUttarakhand
BeneficiariesPoor & Disabled Children of UKD
ObjectiveTo Offer Free Education
Total School Registrations1314
Total Student Registrations5959
Reserved Seats25% of Total Seats
Age CriteriaLess than 6 Years
Helpline Number011 40845192
Official Websitehttps://rte121c-ukd.in/uttarakhand

beneficiary nha gov.in Registration

Important Dates of Uttarakhand RTE Admission 2025

Registration Start DateApril 2025
Application Start DateApril 2025
Application Last DateMay 2025
Uttarakhand RTE Lottery ResultMay 2025
Uttarakhand RTE Admission Merit ListJune 2025

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार
  • निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र का आयु प्रमाण
  • स्कूल प्रवेश रसीद
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्वप्रमाणित दस्तावेज़

RTE Admission 2024 Uttarakhand ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले RTE Uttarakhand की आधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ‘Registration’ के बटन पर क्लिक करना है
  • इसमें दिए गए ‘स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन’ के बटन पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। जिसका आपको Lottery Draw List देखने के समय उपयोग करना है।
  • फिर आपको सभी प्रकार की जानकारी को सही से भरने के बाद ‘Save & Next’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप आवेदन फॉर्म को भर लेंगे, तब आपको नीचे दिख रहे ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करे।

Leave a Comment