Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25: बिहार गेंहू अधिप्राप्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु

Whatsapp Channel

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 का सुभारम्भं किया है। यह योजना राज्य के किसानो के लिए लाभकारी योजना है इस योजना के माध्यम से राज्य के किसान भाइयो को अपनी रबी गेहू की फसल उचित मूल्य कर बेचने की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे किसानो को अपनी फसल बेचने पर अच्छी कीमत मिल सके तो आईये जानते है की Bihar Gehu Adhiprapti क्या है और आप इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हो।

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25

जैसे की हम सब जानते है की बिहार राज्य में बहुत से किसान ऐसे है जो अपनी फसल को बेचना चाहते है लेकिन उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए अच्छे दाम नहीं मिल पाते है इसलिए राज्य सरकार के द्वारा किसानो की इस समस्य को दूर करने के लिए 15 मार्च 2024 से Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 को शुरु किया है। इस योजना के माध्यम से किसान भाई अपनी गेहू की फसल गेहूँ अधिप्रप्ति के समय अपनी पसंद के किसी भी अधिप्राप्ति केंद्र पर अच्छे दामों पर बेच सकते है। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी रबी गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु आवेदन करना चाहते है तो वह बिहार ई – सहकारी, सहकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

मुख्य तथ्य बिहार गेहूं अधिप्राप्ति

आर्टिकल का नामBihar Gehu Adhiprapti
किसके द्वारा शुरू की गयीबिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी
लाभार्थीराज्य के किसान भाइयो
उद्देश्यउनकी फसल के उचित दाम उपलब्ध कराना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://epacs.bih.nic.in/

Bihar Gehu Adhiprapti के लाभ

  • किसान गेहूं अधिप्राप्ति की सुविधा के माध्यम से राज्य के किसान अपनी फसल को अपने पसंद के स्थान पर अच्छे दामों पर बेच सकते है।
  • राज्य के किसान गेहूं अधिप्राप्ति के लिए रैययत किसान और गैर रैयत किसान दोनों ही कर सकते है
  • किसान भाई अब अपनी फसल को किसी भी पैक्स या फिर व्यापार मंडल पर गेहूं बेच सकते हैं।
  • राज्य के जो किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है।

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • किसान निबंधन संख्या
  • भूमि संबंधित दस्तावेज एवं रसीद

बिहार गेहूं अधिप्राप्ति रबी फसल का मूल्य

साधारण गेहूं की कीमत2188 रुपए प्रति क्विंटल
ग्रेड ए की कीमत2233 रुपए प्रति क्विंटल 

बिहार गेहूं अधिप्राप्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024-25?

  • आपको अब कॉर्नर में रबी (गेंहू) अधिप्राप्ति हेतु आवेदन पत्र (2024-25) का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करना होगा
  • आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • आपको अब इस पेज पर एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी लिखी हुई दिखाई देगी आपको ये पूरी जानकारी पढ़नी होगी इसके बाद ऊपर आपको कृषि विभाग के किसान निबंधन संख्या को भरना होगा।
  • आप अब संख्या को दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके पश्चात फिर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस एप्लीकेशन में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा और फिर अपने सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके स्कैन करना होगा और अपलोड करना होगा ।
  • इसके पश्चात् सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

संपर्क विवरण

  • 2nd Floor, Vikas Bhawan, New Secretariat, Patna – 800 015.
  • (0612)-2200693
  • हेल्प लाईन नंबर:- DIAL 1800 1800 110

Leave a Comment