Manav Kalyan Yojana 2025: Online From, जल्दी करे आवेदन , यह मौका हाथ से जाने ना दें

Whatsapp Channel

Manav Kalyan Yojana 2025 :- गुजरात सरकार के द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को सहायता प्रदान हेतु मानव कल्याण योजना शुरु की गई है। जिसके माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। गुजरात सरकार के द्वारा पिछड़ी जाति और गरीब समुदाय के लोगो को लाभ देने के लिए मानव कल्याण योजना को शुरु किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जो कम पैसे कमाते है उन नागरिको को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना को बनाया है यानी की कम आय वाले नागरिको को 28 प्रकार के रोजगार करने वालों लोगों को सहारा दिया जा सके ताकि उन लोगों को आम जिंदगी में थोड़ा जीने का सहारा मिल सके। इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोग जैसे की फेरीवाले, सब्जी बेचने वाले, बढ़ई, धोबी, मोची आदि को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए मानव कल्याण योजना का सुभाराम किया गया है।

इस योजना की शुरुआत गुजरात सरकार के द्वारा 1995 में की गई है और भी चीजों को इस आर्टिकल के अंदर जैसे की Manav Kalyan Yojana 2025 के बारे में और Objective, Eligibility, Application Form, Benefits, Documents, Tool Kits & Status इत्यादि चीज़ो को हम विस्तार में जानेंगे।

Manav Kalyan Yojana 2025

गुजरात सरकार के द्वारा 1995 में Manav Kalyan Yojana को गरीब लोगो के लिए शुरु किया गया था। इस योजना का सुभारम्भं ऐसे नागरिको के लिए किया गया था जो गरीबी रेखा के नीचे आते जैसे – फेरीवाले, सब्जी बेचने वाले, बढ़ई, धोबी, मोची आदि को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गुजरात सरकार की ‘मनव कल्याण योजना’ को ई-समाज कल्याण पोर्टल पर भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। गुजरात सरकार उन व्यक्तियों को उपकरण और साधन प्रदान करती है जिनकी आय 15,000 रुपये से कम है जिससे वह अपना काम शुरु कर सकते है और अपना खुद का रोजगार के अवसर को बढ़ावा दे सकते है।

UP Free Cycle Yojana

Manav Kalyan Yojana 2025 -Overview

योजना का नामManav Kalyan Yojana
शुरूगुजरात सरकार द्वारा
कब शुरू हुआ11 सितंबर 1995
विभाग का नामइंडस्ट्री एंड माइन्स डिपार्टमेंट ऑफ गुजरात
लाभार्थीपिछड़े और गरीब समुदाय के नागरिक ( जिनकी 15000 से कम इनकम है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं)
उद्देश्यपिछड़ी जाति और गरीब समुदाय को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए
राज्यगुजरात
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://e-kutir.gujarat.gov.in/
आर्टिकल का नामManav Kalyan Yojana 2025

Manav Kalyan Yojana 2025 के मुख्य उद्देश्य

गुजरात सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स के द्वारा 11 दिसंबर 1995 में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मानव कल्याण योजना का सुभारम्भं किया गया था। इस योजना का लाभ राज्य ऐसे नागरिको को दिया जायेगा जैसे पिछड़ी जाति और गरीब समुदाय के लिए इसकी शुरुआत की गई है। इस योजना को शुरु करने का मुख्य उदेश्य है की जो नागरिक कम पैसे कमाता है तो उनको आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए मनवा कल्याण योजना का संचालन किया गया है। यानी की कम आय वाले नागरिकों को 28 प्रकार के रोजगार करने वालों लोगों को सहारा दिया जा सके ताकि उन लोगों को आम जिंदगी में थोड़ा जीने का सहारा मिल सके।

Manav Kalyan Yojana 2025 के लिए पात्रता मानदंड

  • इस योजना का लाभ गुजरात के नागरिक को दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 16 से लेकर 60 साल होनी चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को जिला ग्राम विकास की बीपीएल सूची में शामिल किया जाना चाहिए, जिसके लिए उन्हें आय का प्रमाण प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का है तो उसकी वार्षिक आय 1,20,000/- रुपये से कम होनी चाहिए। यानी कि आपकी महीना में सैलरी ₹12000 या उससे कम होना चाहिए।
  • शहरी क्षेत्रों के आवेदकों के लिए यह सीमा 1,50,000/- रुपये है। ऐसे लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। वहीं पर यानी की मंथली सैलरी 15000 या उससे कम होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो इस प्रकार की आपके पास दस्तावेज होना चाहिए जो नीचे दिए गए हैं:

  • आधार कार्ड
  • चुनाव कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाणपत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
  • उम्र का सबूत
  • स्कोर नंबर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीपीएल का नमूना या फ़िर शहरी क्षेत्र के लिए सुवर्ण कार्ड कॉपी/आय का नमूना होना अनिवार्य है।
  • नोटरीकृत शपथपत्र

Manav Kalyan Yojana 2025 के लिए Tool Kits

  • कड़िया का काम
  • सेंटरिंग का काम
  • वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत
  • मोची का काम
  • सिलाई और भरतकाम
  • मिट्टी के बर्तन बनाना
  • विभिन्न प्रकार के घाट का निर्माण
  • नलसाज का काम
  • ब्यूटी पार्लर
  • विद्युत उपकरणों की मरम्मत
  • कृषि लोहार/वेल्डिंग कार्य
  • बढ़ईगीरी
  • धोबी का काम
  • झाड़ू बनाना
  • दूध-दही बेचना
  • मछुआरा
  • पापड़ और अचार बनाना
  • गर्म और ठंडे पेय, नमकीन बेचना
  • पंचर किट
  • मैदा का भोजन
  • मसाला खाना
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • बाल काटना (नाई का काम)
  • डाइवेट मेकिंग
  • पेपरकप और डिश मेकिंग

e-Kutir Portal पर Manav Kalyan Yojana Form भरने की Step By Step प्रक्रिया दी जा रही है:

  • आवेदक को सबसे पहले गूगल पर जाकर e-Kutir Gujarat सर्च करना होगा।
  • आप अब इस आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे।
  • आप अब कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग आयुक्त की आधिकारिक वेबसाइट खोले।
  • आप अब मेनू बार में e-Kutir के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने अब मानव कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
  • यदि आपके पास USER ID और PASSWORD है |
  • अगर अपने पंजीकरण नहीं किया है तो New Individual Registration Click Here पर क्लिक करेंगे।
  • पंजीकरण विवरण जैसे नाम, आधार कार्ड, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें।
  • आप अब रजिस्टर के बटन पर क्लिक करके पंजीयकरण की प्रस्थि करे।
  • आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक होने के बाद आपको एक आईडीई प्राप्त होगी।
  • Login to Portal पेज पर जाकर User Id Password और Captcha Code दर्ज करें और Login पर क्लिक करें
  • लॉगिन करने के बाद अब आप Profile Page में अपनी जानकारी दर्ज करे और Update पर क्लिक करे।
  • इसके पश्चात आप अब आप मानव कल्याण पर क्लिक करे।
  • अब अपनी योजना की जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ कर okay पर क्लिक करे।
  • इसके पश्चात आप अब ऑनलाइन फॉर्म में Personal Details दर्ज करें और “Save & Next” बटन पर क्लिक करे।
  • आवेदन विवरण जैसे टूलकिट नाम, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी विवरण, आय विवरण, व्यवसाय का नाम आदि और “Save & Next” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल दस्तावेज और बिजनेस एक्सपीरियंस अपलोड करे।
  • आपको अब फॉर्म में नियम जवाब शर्ते पढ़ कर Confirm Application पर क्लिक करना होगा।
  • आप अब आवेदन संख्या को सुरक्षित स्थान पर रखें

FAQ

प्रश्न: मानव कल्याण योजना क्या है?

उत्तर: मानव कल्याण योजना गुजरात सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, खासकर पिछड़ी जातियों के मजदूरों, कारीगरों और छोटे विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

प्रश्न: इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

उत्तर: गुजरात राज्य का निवासी हो, पिछड़ी जाति से संबंधित हो और किसी स्थायी व्यवसाय से जुड़ा हो (जैसे – सब्जी विक्रेता, धोबी, मोची, बढ़ई, फेरीवाला आदि) वही इस योजना के लिए पात्र है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अधिकतम मासिक आय सीमा 12,000 रुपये और शहरी क्षेत्रों के लिए 15,000 रुपये निर्धारित की गई है।

प्रश्न: योजना के तहत कौन से उपकरण मिल सकते हैं?

उत्तर: योजना के अंतर्गत मिलने वाले उपकरण आपके व्यवसाय पर निर्भर करते हैं। उदाहरण के लिए, दर्जी को सिलाई मशीन, कैंची, इस्त्री का लोहा मिल सकता है, वहीं मोची को चमड़ा काटने का उपकरण और सिलाई की सुई धागा मिल सकता है।

Leave a Comment