IAY List 2025 | iay nic in list, इंदिरा गांधी आवास योजना नई लाभार्थी सूची देखें

Whatsapp Channel

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के गरीब एवं बेसहारा तथा जरूरतमंद परिवार जिनके पास रहने के लिए अपना खुद घर नहीं है ऐसे परिवारों को आवास सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गाँधी आवास योजना का सुभारम्भं किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के जिन नागरिको ने अपने आवास का निर्माण करने के लिए इंदिरा गाँधी आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है और वह अब IAY List 2024 में अपने नाम को चेक करना चाहते है तो वह लाभार्थी सूचि में अपना नाम सकते है जिन परिवारों का नाम इस लाभार्थी सूचि के तहत आएगा तो उन परिवारों को सरकार के द्वारा आवास के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

IAY List 2024 | iay nic in list

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश के आर्थिक रूप से गरीब एवं बेसहारा और जरूरतमंद परिवार जो अपना खुद का पक्का घर का निर्माण करना चाहते है या फिर अपना खुद का घर खरीदना चाहते है तो उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इंदिरा गांधी आवास योजना का लाभ देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों बीपीएल धारक को लाभ प्रदान किया जायेगा। भारत देश के जो इच्छुक परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और अपना खुद का पक्का घर होने का सामना साकार कर सकते है।

मुख्य तथ्य IAY List 2025

आर्टिकल का नामIAY List
किसके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के आर्थिक रूप से गरीब, बेसहारा और जरूरमंद नागरिक
उद्देश्यअपना खुद के पक्के घर का निर्माण करना
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

इंदिरा गाँधी आवास योजना का उद्देश्य

इंदिरा गाँधी आवास योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरु किया गया है इस योजना को शुरु करने का मुख्य उदेश्य देश के आर्थिक रूप से गरीब परिवार एवं बेसहारा तथा जरूरतमंत परिवारों को आवास के निर्माण के लिए आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी। इस योजना को आरम्भ करने का केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य यह था की देश के सभी गरीब नागरिको को अपना खुद का पक्का घर मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाइया न हो और उनकी जीवन शैली में सुधार हो सके।

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

IAY लिस्ट का लाभ

  • देश के जो इच्छुक लाभार्थी IAY लिस्ट में अपने नाम की जांच करना चाहते है तो उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है।
  • देश का केवल वही नागरिक इस लाभार्थी सूचि में अपना नाम देख सकते है जिन्होंने इंदिरा गाँधी आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से देश के जरूरतमंद परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षो में इस IAY के तहत 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों, BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।

Statistics Of IAY Till Now

State NameHouses Completed till 2021-22
Arunachal Pradesh4867
Assam577460
Bihar2559099
Chhattisgarh825165
Goa133
Gujarat381174
Haryana20928
Himachal Pradesh9913
Jammu And Kashmir92496
Jharkhand1210729
Kerala20201
Madhya Pradesh2573146
Maharashtra826932
Manipur15020
Meghalaya29822
Mizoram5514
Nagaland4239
Odisha1694538
Punjab23169
Rajasthan1309986
Sikkim1070
Tamil Nadu360404
Tripura87571
Uttar Pradesh2571849
Uttarakhand21105
West Bengal3322589
Andaman And Nicobar1114
Dadra And Nagar Haveli2138
Daman And Diu13
Lakshadweep44
Puducherry0
Andhra Pradesh46707
Karnataka57231
Telangana0
Total18656368

IAY List 2025 में अपना नाम आधार कार्ड नंबर से चेक करे

  • आवेदक परिवार को सबसे पहले पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके पश्चात आपको अब इस पेज पर Stakeholders का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से IAY /PMAYG Beneficiary का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसके पश्चात आपको अब Stakeholders का सेक्शन दिखाई देहा इस सेक्शन में से IAY /PMAYG Beneficiary का ऑप्शन दिखाई देगा आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • आपको अब रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा इसके पश्चात आपको अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा आपको अब Advance Search के विकल्प पर क्लिक करना
  • इस पेज पर आपसे अब मांगी गई जानकारी जैसे – ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट, पंचायत, फाइनेंसियल ईयर, स्कीम नाम, सर्च बय नाम, बीपीएल नंबर, अकाउंट नंबर, पिता या पति का नाम आदि दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी को ध्यानपुर्वक भरने के बाद आपको अंत में सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

संपर्क विवरण

  •  Toll-Free Number: 1800-11-6446, 1800-11-8111
  •  Mail Us: support-pmayg[at]gov[dot]in
  • Mail Us: helpdesk-pfms[at]gov[dot]in

Leave a Comment